विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने भाजपा से मांगा समर्थन

0
10

रायपुर। 22 फरवरी सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा है। भूपेश सरकार जहां सदन में नए वित्तीय वर्ष को लेकर बजट पेश करने का साथ ही नए विधेयक प्रस्ताव लेकर सदन में विभिन्न घोषणाओं को लाने की तैयारी के साथ उतरेगी वहीं विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे हैं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नाम लिखा पत्र

कोटा से जनता कांग्रेस विधायक डॉ रेणु जोगी ने बाकायदा इसके लिए सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सरकार को घेरने की रणनीति के साथ में उतरने की बात कहते हुए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की सिफारिश भी की है। डॉ रेणु जोगी ने कौशिक को लिखे पत्र में कहा है कि भूपेश सरकार को 2 साल हो चुके हैं लेकिन सरकार से केवल निराशा ही प्रदेश को मिली है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए।

जोगी कांग्रेस ने बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। अब इस सरकार के कामकाज का विस्तार से विश्लेषण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन को सात सीटें मिली थी। फिलहाल सदन में 6 विधायक हैं। नियम के अनुसार 10 फीसदी विधायक सरकार के मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। इसके लिए जोगी कांग्रेस ने भाजपा से समर्थन मांगा है।