जब मस्जिद के लाउड स्पीकर से अज़ान की जगह आने लगी खर्राटे की आवाज़, जनता त्रस्त मौलवी साहब मस्त, देंखे वायरल वीडियो…

0
8

नई दिल्ली / सोशल मीडिया पर एक मौलवी साहब का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है | उन्होंने अजान दी होगी उसके बाद नमाज़ भी पढ़ी होगी उसके बाद उन्होंने जो किया उस पर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैंसोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे | इस वीडियो में मौलवी साहब मस्जिद में लगे माइक को बंद करना ही भूल गए और ऑन रख कर सो गए |  जिसके बाद उनके खराटों की गूंज पूरे शहर में गूंजने लगी | दरअसल मौलवी साहब माइक ऑन कर पूरी रात इत्मीनान की नींद सोते रहे | और वो बहुत जोर जोर से खर्राटे लेते हुए सुनाई दे रहे थे | किसी ने उनके खर्राटे रिकॉर्ड किए और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया | जिसके बाद से मौलवी साहब अपने इलाके में मशहूर हो गए हैं |

ये भी पढ़े : शादी समारोह में इस शख्स ने तंदूरी पर थूक लगाकर बनाई रोटियां, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा