जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव मे भाटामुड़ा के समीप एक नीजि बस की टक्कर से एक राहगीर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी | जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से नीचे उतारा और उसमें आग लगा दी | इस घटना में पुलिस के पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी |
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि देर शाम पत्थलगांव से सरगुजा जिले के लिए जा रही यात्री बस की टक्कर लगने से श्रीमती सुलोचना बाई को गंभीर चोट आई थी | इस दुर्घटना के बाद बस चालक और परिचालक बस छोड कर फरार हो गए | जिससे की ग्रामीणों का आक्रोश सातवे आसमान पहुंच गया | आक्रोशित ग्रामीणों ने बस से इंधन निकाला और बस को आग के हवाले करने से पहले सभी बस यात्रियों को नीचे उतार और फिर उसे आग के हवाले कर दिया | इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच गई थी | लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वाहन जल कर खाक हो चुका था | वही दुर्घटना में घायल महिला को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहाँ डाक्टरों ने उसकी हालत को काफी गंभीर बताई | फिलहाल इस पुरे मामले में पुलिस ने मामला पंजीबंध कर ड्राइवर और कंडेक्टर की तलाश शुरू कर दी है |
