शादी समारोह में इस शख्स ने तंदूरी पर थूक लगाकर बनाई रोटियां, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

0
10

मेरठ / उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है |  दरअसल यहां एक शादी समारोह में शख्स ने तंदूर में रोटी सेकते समय थूक  लगाया |  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |  वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है | वायरल वीडियो  देखने के बाद लोगों ने कहा कि शख्स की इस हरकत से कोरोना बीमारी फैल सकती है |  वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि थूक लगी रोटी खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया | वही  जिस युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था,उसे  शनिवार शाम को  दबोच लिया गया।

आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है, जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पता लगाया तो वीडियो के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप के होने की पुष्टि हो गई। थाने में पूछताछ के दौरान नौशाद ने कुबूल किया कि यह वीडियो इसी 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था। लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूकने के आरोप नकार दिए। उसने बताया कि वह 15-16 वर्षों से यह काम कर रहा है। वीडियो में वह टेबल पर रखकर रोटी बनाता है और फिर सेक रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। हालांकि वह खुद पर लगे आरोपों को नकार रहा है।

ये भी पढ़े : महिला ने कोविड नियम का किया उल्लंघन, पुलिस वाले ने जुर्माना नहीं बल्कि ‘Kiss’ लेकर छोड़ा , वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने अधिकारी को किया सस्पेंड , देखे वीडियों