जूम मीटिंग्स ज्वाइन करने से पहले ऐसे करें अपना वीडियो और ऑडियो को Turn off 

0
19

टेक / सोशल मीडिया पर श्वेता खूब वायरल हो रही है |  दरअसल एक वीडियो इंटरनेट पर है |  इस वीडियो में श्वेता अपनी एक दोस्त राधिका को किसी दोस्त की पर्सनल लाइफ के बारे बता रही है |  जिसे उसने सिर्फ श्वेता को बताया है | जूम पर क्लास चल रही थी और इसी दौरान किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड करके लीक कर दिया | लेकिन एक जूम कॉल मीटिंग के दौरान श्वेता का माइक गलती से ऑन रह गया |  इससे उसकी राधिका से फोन पर हो रही सारी बातचीत जूम मीटिंग में मौजूद 111 लोगों ने सुन ली | 

किसी ने ये वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दी |  जिससे उसके दोस्त की सारी सीक्रेट बातें अब पूरी दुनिया को पता है |  श्वेता का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया है |  उसपर पर काफी जोक्स और मीम्स बन रहे है |  हम आपको बताते है किस तरह आप जूम पर अपने माइक को डिफॉल्ट ऑफ कर सकते है |  जिससे आप जूम पर किसी मीटिंग को जॉइन करें तो माइक पहले ही ही ऑफ रहें |  इसे ऑफ करने की जरूरत ना पड़े ताकि श्वेता की तरह आपकी बातें पब्लिक में शेयर ना हो | 

Windows और Mac यूजर्स सबसे पहले जूम में साइन इन करें |  इसके बाद अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर सेटिंग के मेन्यू में जाएं |  अगर मैक यूजर जूम से साइन आउट है तो उन्हें टॉप बार में  zoom.us पर क्लिक करना होगा |  इसके बाद प्रेफरेंस पर क्लिक करें |  अगर विंडोज यूजर साइन-आउट है तो वो टास्क बार में जा कर जूम आइकन पर क्लिक करें |  वहां सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें | 

ये भी पढ़े : महिला ने कोविड नियम का किया उल्लंघन, पुलिस वाले ने जुर्माना नहीं बल्कि ‘Kiss’ लेकर छोड़ा , वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने अधिकारी को किया सस्पेंड , देखे वीडियों  

सेंटिंग्स में ऑडियो सेटिंग्स में जाएं |  किसी मीटिंग को जॉइन करने पर पहले से अगर आप माइक को ऑफ रखना चाहते है तो Always mute microphone when joining meeting वाले ऑप्शन पर टिक लगा दें |  इसी तरह अगर आप किसी मीटिंग को जॉइन करने पर पहले से ही वीडियो को डिफॉल्ट ऑफ रखना चाहते है तो वीडियो सेंटिंग में जाएं |  वहां Turn off my video when joining meeting पर टिक लगा दें |  किसी मीटिंग को जॉइन करने से पहले भी ऑडियो और वीडियो को ऑफ करने का ऑप्शन आता है |  जिसपर क्लिक करके आप अपने वीडियो और ऑडियो को जूम मीटिंग जॉइन करने से पहले ऑफ कर सकते है | एंड्रॉयड और आईओएस जूम मोबाइल ऐप पर इसे डिफॉल्ट ऑफ करने के लिए सेटिंग में जाएं |  सेटिंग में मीटिंग का एक ऑप्शन मिलेगा |  उसपर क्लिक करें |  वहां पर आप माइक्रोफोन को डिसेबल कर दें |  इसी तरह अगर आप वीडियो को डिफॉल्ट ऑफ रखना चाहते है तो वीडियो को भी ऑफ कर सकते है |  जिससे आपका माइक्रोफोन और वीडियो किसी जूम मीटिंग को जॉइन करने पर पहले से ही ऑफ रहेगा |