सवांददाता-सूरज सिन्हा
बेमेतरा / बेमेतरा जिले के ग्राम पौसरी में एक जंगली हिरण जंगल से भटक कर गांव आ गया , पहले गांव के आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ा कर उसका शिकार करना चाहा | जैसे-तैसे उस हिरण ने जान बचाकर झाड़ियों के बीच छुप गया जिसको ग्रामीणों ने सुरक्षित पकड़ा ,जिसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग दी , वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसे भोरमदेव अभ्यारण ले ले जा रहे थे तभी रास्ते मे हिरण को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई ।हिरण की मौत के बाद से वन विभाग के द्वारा उनका पोस्टमार्टम कर बेमेतरा वन विभाग में अँतिम संस्कार किया गया । बताया जा रहा है मरने वाले हिरण की उम्र 3 साल का था ,हालांकि अभी ये पता नही चल पाया है कि हिरण कहा से आया था ।