बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है | समाजवादी पार्टी के नेता व विधानसभा में सपा प्रत्यासी रहे संतोष पुनेम की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है | जानकारी के मुताबिक पहले नक्सलियों ने उनका अपहरण किया फिर बेरहमी से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी | बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है |
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम हथियारबंद नक्सलियों ने उसका अपहरण किया था | बुधवार सुबह नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी| इलमिडी थाना क्षेत्र के मरिमल्ला गांव के नज़दीक नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है | इसके अलावा नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की थी | पिछले लंबे समय से संतोष नक्सलियों के टारगेट में थे | घटना के बाद पुलिस की टीम शव लेने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है |
