20 रुपये के गुटखे के लिए गई जान , पिता के उधार देने से इनकार करते ही बदमाश ने उसके बेटे को उतारा मौत के घाट 

0
12

सुपौल / किसी की जान की कीमत 20 रूपये हो सकती है , सुनने में अचरज होता है , लेकिन यह हकीकत है | बिहार के सुपौल जिले में एक व्यक्ति की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसके पिता ने 20 रुपये का पान मसाला उधार देने से इनकार कर दिया था। इससे बौखलाए एक बदमाश ने दुकानदार के बेटे पर ही हमला कर दिया | उसने उसके बेटे पर गोली दाग दी | युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | मामला त्रिवेणीगंज इलाके का है | आरोपी का नाम अजीत कुमार और मृतक का नाम मिथिलेश बताया जा रहा है |  

जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार का मिथिलेश के पिता से गुटखा उधार देने को लेकर झगड़ा हुआ था। मिथिलेश के पिता ने उसे 20 रुपये का पान मसाला उधार देने से इनकार कर दिया था। इससे आक्रोशित अजीत अगले दिन अपने साथियों को लेकर आया। वो दुकान पर मिथिलेश से झगड़ने लगा | इसी दौरान उसने पिस्तौल निकाल गोली मार दी | इसके बाद मौके से फरार हो गया | मिथिलेश का बड़ा भाई भी घटनास्थल के पास में ही था, गोली चलने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा |  उसने अपने भाई को अस्पताल ले जाने की कवायद पूरी की , लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई | 

हत्या की सूचना पाकर त्रिवेणीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची | हालांकि अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है |  सुपौल के एसडीएम शेख हसन ने न्यूज़ टुडे को बताया कि हमने हमलावरों की पहचान कर ली गई  है | उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उनके मुताबिक जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जायेंगे |