छत्तीसगढ़ के जशपुर में 100 फीट गहरे खाई में गिरी कार, युवक की हालत गंभीर, कार में फंसे शख्स ने पुलिस को लगाया फोन,तब मिली मदद……. देंखे वीडियो

0
4

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा में 100 फ़ीट गहरी खाई में स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमे दो लोग सवार थे | इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। और एक को बस हल्की चोटें आई है। घटना के बाद बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गहरी खाई में गिरी कार से रेस्क्यू किया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक रायकेरा निवासी संदीप गोप जिसके पिता शिवचरण गोप शिक्षक हैं। सुबह किसी काम से रौनी की तरफ अपनी स्विफ्ट कार से निकले थे, जहां रौनी घाट से स्विफ्ट कार 100 फ़ीट खाई में जा गिरी । इस हादसे में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बगीचा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गहन चिकित्सा हेतु अम्बिकापुर रिफर किया गया है।

https://twitter.com/newstodaycg1/status/1361956685175156738?s=20

चूंकि कार सवार घायल थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे,लेकिन उनकी आवाज इस बीहड़ में घुटकर रह गई | किसी राहगीर ने उनकी आवाज़ सुनी लेकिन खाई गहरी होने के कारण वो भी मदद नहीं कर पाया | ऐसे में घायल मदद के लिये चिल्ला रहे थे। जब उन्हें खाई से निकलने का कोई रास्ता समझ नहीं आया तब घायल युवक ने बग़ीचा थाने के नम्बर पर फोन कर घटना का विवरण पुलिस को बताया। जिसके बाद थाना प्रभारी भाष्कर शर्मा अपनी टीम के साथ रेस्क्यू के लिए खुद ही मोर्चा संभाला,और अपने पुलिस जवानों के साथ गहरी खाई में रस्सियों के सहारे उतर कर घायलों को रेस्क्यू कर निकाल लिया | जिसमे एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बगीचा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गहन चिकित्सा हेतु अम्बिकापुर रिफर किया गया है। वहीं दूसरे घायल को चोटें तो कम आई है | फिलहाल बगीचा पुलिस ने जिस संजीदगी से इस दुर्घटना में घायलों का रेस्क्यू किया है, वह तारीफे काबिल है।

ये भी पढ़े : यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बाबू की बिगड़ी तबियत, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती