यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बाबू की बिगड़ी तबियत, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

0
6

जोधपुर / नाबालिग छात्रा से यौन शोषण करने के मामले में जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम बाबू की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि आसाराम की जोधपुर के सेंट्रल जेल में तबियत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन उन्हें शहर के महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गया। मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात 12 बजे आसाराम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। इसके बाद जेल प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच आसाराम को जेल से बाहर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा। उन्हें पुलिस वैन में ही अस्पताल ले जाया गया। इधर जैसे ही आसाराम के समर्थकों को इसकी सूचना मिली,तो अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि जब तक आसाराम अस्पताल से वापस जेल नहीं गया, तब तक लोग वहां मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल पहुंचने के बाद चार डॉक्टरों की टीम ने आसाराम का चेकअप किया। सीटी स्कैन भी करवाया गया। इसके बाद भी डॉक्टरों ने आसाराम को अपनी निगरानी में रखा। लेकिन तीन घंटे के इलाज के बाद आसाराम को वापस जेल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने आसाराम को कुछ दवाएं लिख दी है। साथ ही जरूरी जांचें भी पूरी कर ली है। सीटी स्कैन और अन्य सभी जांच रिपोर्ट्स नॉर्मल ही आई है।

आसाराम राजस्थान की जोधपुर जेल में एक नाबालिग से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं | साल 2013 में एक नाबालिग लड़की ने आसाराम पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था | इसके बाद आसाराम को मध्य प्रदेश के इंदौर में गिरफ्तार कर लिया गया था | साल 2018 में जोधपुर की एक स्पेशल कोर्ट ने आसाराम को नाबालिग से रेप के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत दोषी करार दिया | इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास के साथ एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी |

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश सीधी नहर बस हादसा अपडेट :  नहर में समा गई यात्रियों से भरी बस , दर्दनाक हादसे में अब तक 42 लोगों के शव बरामद , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , बस का परमिट किया गया रद्द , ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच के आदेश , मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान , देखे वीडियों