रायपुर। प्रदेश के कवर्धा और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में झमाझम बारिश की खबरें आ रही हैं। बारिश के कारण इन इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। जानकारी मिली है कि पेंड्रा से आगे अमरकंटक में भी जोरदार बारिश हो रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कई हिस्सों में बारिश लगातार जारी है। यहां से लगे अमरकंटक में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है। कवर्धा जिले के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरे हैं। इधर राजधानी रायपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल रही है। मौसम में आई अचानक तब्दीली ने किसानों को चिंतित कर दिया है। इस समय रबी फसल के रूप में लगाए गए दलहन और तिलहन ऐसे मौसम से नुकसान हो सकते हैं।
उधर विधानसभा अध्यक्ष की सभा में उस वक्त भगदड़ मच गयी…जब चरणदास महंत के संबोधन के दौरान अचानक तूफान आ गया। तेज तूफान में पंडाल डगमगाने लगा तो वहीं मंच भी जोर-जोर से हिलने लगा। तूफान की वजह से कोई हादसा ना हो जाये, इसलिए आनन-फानन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया। वहीं लोग भी जान बचाकर सभास्थल से भागे।
दरअसल आज विधानसभा अध्यक्ष का कोरिया के सिद्धबाबा मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम था। पहाड़ी पर बने इस मंदिर को केदारनाथ की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसी मंदिर की आधारशिला रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे थे। तेज हवा के बीच ही चरणदास महंत संबोधन के लिए उठे, लेकिन अचानक से तेज हवा तूफा का शक्ल लेने लगी । जिसके बाद समर्थकों व मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी।