मध्यप्रदेश सीधी नहर बस हादसा अपडेट :  नहर में समा गई यात्रियों से भरी बस , दर्दनाक हादसे में अब तक 42 लोगों के शव बरामद , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , बस का परमिट किया गया रद्द , ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच के आदेश , मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान , देखे वीडियों 

0
16

सीधी / मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 54 यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 42 शव मिल चुके हैं। 6 लोग बचा लिए गए। ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया। उसे हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा होने की आशंका जताई है। कुछ शवों के बह जाने की बात भी सामने आई है।

बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। हादसे के चार घंटे बाद 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। मृतकों में 12 छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे।

हादसे का शिकार हुई बस क्रमांक Mp19p 1882 का परमिट रद्द कर दिया गया है | ये बस जबलानाथ परिहार ट्रेवल्स की थी | बस के मालिक कमलेश्वर सिंह है | प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया कि बस का परमिट रद्द कर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं | जांच में जो भी दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा.डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को घटनास्थल पर भेजा गया है | इधर सीएम शिवराज सिंह ने सरकार की ओर से मुआवज़ा देने का ऐलान किया है | प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का सरकार की ओर से मुआवज़ा दिया जाएगा |