गोरखपुर / उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है | यहां एक यवुती की हत्या के एक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है | हैरत करने वाली बात है कि हत्या की साजिश उसके पिता, भाई और दामाद ने ही रची थी | फिलहाल पुलिस ने सभी गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस के अनुसार बीते 4 फरवरी को संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में एक अज्ञात युवती का शव मिला था | शव अधजला था यानि हत्या के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश की गई थी |
पुलिस ने जांच शुरू की तो काफी मश्क्कत के बाद उसकी पहचान गोरखपुर निवासी रंजना के रूप में हो पाई | जांच में पता चला कि दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम करना रंजना को भारी पड़ा। उसके पिता, भाई व बहनोई ने परिवार की इज्जत की खातिर रंजना की हत्या की योजना बनाई। संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के डोमडीह गांव के एक किलर को रंजना की हत्या की सुपारी देकर धनघटा क्षेत्र में हत्या कराकर शव फेंक दिया। पुलिस ने युवती के पिता व रिटायर फौजी कैलाश यादव, भाई अजीत यादव, व बहनोई सत्य प्रकाश यादव समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी आरोपितों ने रंजना की हत्या कराना स्वीकार किया।
बेलघाटा क्षेत्र के जितवापुर निवासी व रिटायर फौजी कैलाश यादव ने कहा कि बेटी रंजना बेलघाट क्षेत्र के शाहपुर गांव के एक दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम करती थी। हमने उसे परिवार के सम्मान की रक्षा के लिए प्रेमी से संबंध तोडऩे को कहा। उसे समझाया भी पर जब वह नहीं मानी तो परिवार के सम्मान की रक्षा के लिए बेटी की हत्या करानी पड़ी। हमारी तीन बेटियां व एक बेटा है। एक बेटी की शादी महुली क्षेत्र के महोबरा गांव निवासी सत्य प्रकाश यादव से की है। अपनी पीड़ा दामाद सत्य प्रकाश को बताई तो उन्होंने डोमाडीह गांव निवासी व सुपारी किलर वरुण तिवारी उर्फ चिंटू से मुलाकात कराई। सुपारी किलर वरुण ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की।
ये भी पढ़े : उत्तराखंड चमोली आपदा : जानवरों ने भी अपनों को खोया, सैलाब में बह गए इस बेजुबान डॉगी के बच्चे, एक सप्ताह बीतने के बाद भी खाना-पीना त्यागकर आँखों में आंसू लिए दिन-रात अपने बच्चों की बाट जोह रही है ये डॉगी, झकझोर देगी बेजुबान जानवर की ये दास्तान
महुली क्षेत्र के सुपारी किलर को रंजना की हत्या के लिए स्वजन ने एक लाख पैंतीस हजार रुपये दिए। 3 फरवरी 2021 को रंजना यादव को उसके घर से एक वाहन में मुंह बांधकर बैठाया गया। हाथ व मुंह बांध दिया गया। कुछ देर बाद वह अचेत हो गई। उसे धनघटा थानाक्षेत्र के जिगिना गांव के समीप एक खेत में रंजना के चेहरे पर पेट्रोल डालकर सुपारी लेने वाले ने जला दिया। एसपी ने बताया कि सभी हत्यारोपितों को महुली क्षेत्र के पिडिय़ा गांव के समीप गिरफ्तार किया गया।