Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeयूपी में फिर एनकाउंटर, विकास दुबे स्टाइल में पुलिस ने मार गिराया...

यूपी में फिर एनकाउंटर, विकास दुबे स्टाइल में पुलिस ने मार गिराया बदमाश, अजीत सिंह हत्याकांड शामिल शूटर गिरधारी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, मुख्तार अंसारी का करीबी था अजीत सिंह, तीन पुलिस कर्मी भी घायल

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने गैंगेस्टर विकास दुबे एनकाउंटर की तर्ज पर एक बदमाश को मार गिराया है | इस घटना में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए है | बताया जाता है कि एनकाउंटर में अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार और शूटर गिरधारी को मार गिराया गया है। हाल ही में यह शूटर कई मामलों को लेकर चर्चित रहा है | पुलिस के मुताबिक रिमांड पर आया गिरधारी पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश में मारा गया है।

एनकाउंटर विभूतिखंड थाना क्षेत्र में हुआ। नाटकीय ढंग से दिल्ली में सरेंडर करके गिरधारी बच गया था, लेकिन देर रात उसका ‘विकास दुबे स्टाइल’ में एनकाउंटर हो गया। कुछ दिनों पहले ही लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। घायल अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया था। इस हत्याकांड के पीछे गैंगवार वजह बताई जा रही थी। बताया जाता है कि इस मामले में भी गिरधारी शामिल था |

दरअसल अजीत सिंह की हत्या के मुख्य सूत्रधार और शूटर गिरधारी की तलाश में यूपी पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन नाटकीय ढंग से गिरधारी ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद गिरधारी को लखनऊ लाया गया और रविवार रात पुलिस हत्या में इस्तेमाल असलहे की बरामदगी के लिए उसे विभूतिखंड लेकर गई। लखनऊ पुलिस का दावा है कि जब पुलिस के जवान गिरधारी को गाड़ी से उतार रहे थे, तब गिरधारी ने सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी की पिस्टल छीन ली, पिस्टल छीनने के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा, मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई, खुद को पुलिस से घिरा देखते हुए गिरधारी ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में गिरधारी घायल हो गया।

ये भी पढ़े : मसाज पार्लर पर पुलिस की रेड में आपत्तिजनक हालत में मिले कई रसूखदार, संभ्रांत परिवारों के लड़के लड़कियों के चाल- चलन की पुलिस ने खोली पोल, गेस्ट हाउस में अय्याशी और जिस्मफरोशी का हुआ पर्दाफाश

शूटर गिरधारी को पास के लोहिया अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठीक इसी तरह बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का भी एनकाउंटर हुआ था, वह भी हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया था।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img