नई दिल्ली / दुनिया में कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है, जो अपने मालिकों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं | लेकिन एक मालिक ने अपने कुत्ते के प्रति ऐसा प्यार जताया है, जिससे लोग हैरान हो गए हैं | दरअसल, अमेरिका के नैशविले निवासी एक व्यक्ति ने बॉर्डर कोली नस्ल के अपने पालतू कुत्ते ‘लुलू’ के लिए 50 लाख डॉलर (करीब 36 करोड़ रुपये) की संपत्ति छोड़ी है | इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों से लेकर पूरे नैशविले के रहने वाले लोग हैरान है | सुनने में ये वाक्या थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन ये सही घटना है।

डब्ल्यूटीवीएफ टीवी के मुताबिक, मार्था बर्टन जो पालतू कुत्ते लुलू की देखरेख करती हैं, ने बताया कि लुलू के मालिक बिल डोरिस एक कामयाब बिजनेसमैन हैं | पिछले साल 2020 में उनकी मौत हो गई थी | मार्था बर्टन ने आगे कहा कि बिल डोरिस ने अपनी वसीयत में अपने पालतू कुत्ते लुलू की देखरेख के लिए रकम जमा करने और उसमें से हर महीने राशि देने की इच्छा जताई थी | बर्टन ने कहा कि बिल डोरिस अपने पालतू कुत्ते लुलू को बहुत ज्यादा प्यार करते थे | बिल डोरिस का अंदाजा नहीं था कि लुलू की देखभाल करने के लिए इतनी रकम खर्च भी हो सकेगी या नहीं |
