वायरल डेस्क / छोटे बच्चे अक्सर अपनी मासूमियत से सबका मन मोह लेते है | कभी वो शरारतें करते हैं तो कभी सवालों का पहाड़ खड़ा कर देते हैं। ऐसी एक बच्ची का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है | जिसमे वो फूट फूट कर रोते हुए जिद कर रही है कि उसे अपने पति के पास जाना है। ये वीडियो विजय कुमार नामक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें बच्ची की मासूमियत भरी बातें सुनकर लोग लोट पोट हो रहे हैं।
इस वीडियो में घर घर के आंगन में बैठी चार पांच साल की बच्ची रोते हुए कह रही है उसे पति के पास जाना है। जब उसकी मां उससे कहती है कि पति कौन है तो बच्ची कहती है कि मामा। बच्ची का ये जवाब सुनकर बच्ची की मां कहती है कि मामा पति नहीं होते। मामा मामी के पति हैं, पापा मम्मी के पति हैं, नाना नानी के पति होते हैं। तब बच्ची चिल्लाते हुए कहती है ‘तो मेरे पति कहां गए?’
इस पर आस पास की औरतें हंस पड़ती हैं। तब मां समझाती है कि बच्चों के पति नहीं होते। बच्चों के तो भाई बहन होते हैं। लेकिन बच्ची की जिज्ञासा और जिद शान्त होने का नाम नहीं ले रही है। वो बार बार कह रही है पति के पास जाना है, पति के पास जाना है।
