Friday, September 20, 2024
HomeTechnologyWhatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का लोगों ने उड़ाया मजाक, बनाए मजेदार...

Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का लोगों ने उड़ाया मजाक, बनाए मजेदार मीम्स,”मैं नहीं आ रही तेरे पास वापस”

टेक / व्हाट्सएप इस साल अपने यूजर्स के लिये कई खास और बड़े फीचर्स लेकर आने वाला है |  इससे पहले 5 जनवरी को व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए टर्म्स एंड पॉलिसी लागू करने का फैसला किया  |

 व्हाट्सएप की तरफ से यूजर्स के पास नई शर्तो के साथ एक्सेप्ट करने का एक नोटिफिकेशन भेजा | कहा जाने लगा अगर एक्सेप्ट नहीं किया गया तो व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे |

  5 जनवरी से नोटिफिकेशन के बाद यूजर्स ने व्हाट्सएप के इस मामले को लेकर कई मीम शेयर किये | 

एक यूजर ने व्हाट्सएप पर मीम शेयर किया, “मैं नहीं आ रही तेरे पास वापस.”
अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए जाहिर किया कि इस एक्सेप्ट करने से यूजर की प्रिवसी नहीं बचेगी |

वहीं, अन्य यूजर ने मिर्जापुर का डायलॉग शेयर करते हुए व्हाट्सएप की तरफ से बात रखी, “हम एक नया नियम एड कर रहे हैं |  कभी भी नियम बदल सकता है

मिली जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप की नई शर्टों को मानने के लिये केवल 8 जनवरी तक का समय है | अगर शर्टों को नहीं माना गया तो आप वाट्सएप नहीं चला पाएंगे |

 आपको बता दें, व्हाट्सएप की शर्ट के मुताबिक अब आपका व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक और इंस्टाग्राम भी इस्तेमाल कर सकेंगे |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में अगले सप्ताह से खुलेंगे स्कूल, कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी मुहर, जाने पहले कितनी कक्षाओं को खोला जायेगा

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img