बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ घोड़े की फोटो दिखाकर महिला से लाखों की जालसाजी, कोर्ट पहुंचा मामला, धोखाधड़ी की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच के आदेश

0
23

जोधपुर /  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का घोड़ा खरीदने के मामले में धोखाधड़ी की शिकार हुई घाचियो की ढाणी सांगरिया निवासी संतोष भाटी द्वारा दर्ज करवाई गई एफआइआर में कार्रवाई ना होने पर राजस्थान उच्च न्यायालय के समक्ष आपराधिक एकल पीठ याचिका प्रस्तुत की गई है। यहां जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने सुनवाई करते हुए संबंधित पुलिस अधीक्षक को मामला निस्तारित करने का निर्देश दिए हैं। सांगरिया निवासी पीड़िता के अधिवक्ता प्रवीण दयाल दवे ने बताया कि पीड़िता ने स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच न करने पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के समक्ष आपराधिक विविध एकलपीठ याचिका प्रस्तुत की है।

इसमें उसने बताया कि पिछले सात माह से प्रकरण में एफआइआर दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़िता द्वारा प्रकरण में स्वतंत्र व निष्पक्ष अनुसंधान ना किया जाने का अंदेशा जताया था। याचिका में कहा गया कि कई माह गुजरने के पश्चात भी पुलिस थाना बासनी की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी का क्षेत्राधिकार बताकर इस मामले को ट्रांसफर कर दिया। पीड़िता ने इस मामले में स्वतंत्र व निष्पक्ष दबाव मुक्त, भयमुक्त , त्वरित अनुसंधान कर, सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए याचिका प्रस्तुत की।

पीड़िता ने दर्ज एफआइआर में अभियुक्त निर्भय सिंह, राजप्रीत व अन्य पर सलमान खान के परिचित और मित्र होने और सलमान खान के फार्म हाउस से घोड़े सप्लाई करने, पनवेल आने- जाने और घटना के समय भी सलमान खान के फार्म हाउस से घोड़े लेकर पंजाब जाने आदि-आदि का कथन किया है। पीड़िता ने अदालत में कहा कि हाई प्रोफाइल प्रकरण होने से पुलिस स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। मामले में सलमान खान के घोड़े को 50 लाख में बेचकर आर्थिक लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई है। इस प्रकरण में प्रस्तुत याचिका का निस्तारण राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा विस्तृत अभ्यावेदन प्रस्तुत करने व विधिक जांच करने का आदेश दिया गया है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान का घोड़ा बेचने का झांसा देकर एक बेवा से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला जोधपुर में दर्ज किया गया था। इस संबंध में महिला की तरफ से अदालत में इस्तगासा दायर किया गया। अदालत ने बासनी पुलिस को इस्तगासा के आधार पर मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं, लेकिन बासनी पुलिस ने इस मामले में कुड़ी थाना का क्षेत बता दिया। मामले की पीड़ित संतोष भाटी पशुपालन-दुग्ध उत्पादन का कार्य करती है। इसके संपर्क में आए कुछ लोगों ने महिला को घोड़े के खरीद फरोख्त के ब्यापार में साथ जुड़ कर लाभ कमाने का झांसा दिया। मामले मेंं एक आरोपित निर्भय सिंह को सलमान खान का करीबी मित्र बताकर उसका घोड़ा बिकवाने की बात कही। इस पर महिला की ओर से रुपये देने की बात कही गई। इसमें संतोष भाटी ने न्यायालय में ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, जान से मारने की धमकी सहित षड्यंत्र रचने का परिवाद प्रस्तुत किया है। 

ये भी पढ़े : लाइव डिबेट में रोमांस, लाइव डिबेट में पत्नी ने चूम लिया पति को, देश की अर्थव्यवस्था पर बोल रहे थे पतिदेव, देंखे वीडियो