Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
जब होटल में अचानक घुस आया बब्बर शेर , सीसीटीवी कैमरों में कैद शेर की चहलकदमी देखकर होटल अधिकारियों और लोगों के उड़े होश , गेट में तैनान सिक्योरिटी गार्ड की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल , देखे वीडियों
जूनागढ़ / गुजरात से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां गिर लॉयन सेंचुरी का एक एशियाई बब्बर शेर जूनागढ के एक होटल की लॉबी में इत्मीनान से टहलता नजर आया | होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद शेर की चहलकदमी देखकर होटल अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। शुक्र है कि जिस वक्त यह शेर लॉबी में थी, वहां लोग नहीं थे। इसके बाद शेर बिलकुल मेहमान की तरह कुछ देर बार मेन गेट को फलांग कर बाहर चला गया |
इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो 8 फरवरी बताया जा रहा है। गुजरात के जुनागढ़ में एक होटल के मेन गेट को छलांग लगाकर शेर परिसर में घुसता है। शेर को देख इस बीच सिक्योरिटी गार्ड अपने केबिन में ही छिप जाात है। इस दौरान वह शेर होटल में आराम से इधर-उधर टहलता है और कुछ देर रुकने के बाद बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस उसी गेट से छलांग लगाकर चला जाता है। होटल परिसर में रात के समय शेर के चहलकदमी करने का ये वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।