छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रेलवे दोहरीकरण के कार्य में लगे 4 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, देखे वीडियों 

0
8

सवांददाता: जयप्रकाश ठाकुर

दंतेवाड़ा /  छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा जिले भांसी में रेलवे दोहरीकरण का कार्य चल रहा है | यहाँ काम पर लगे ठेकेदार की गाड़ियां देर शाम तक बिना सुरक्षा के लगी हुई थी, जहाँ नक्सलियों ने आकर गाड़ियों के डीजल टैंक को फोड़कर 4 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है | जिसमें 1 पोकलेन मशीन, 1 जेसीबी मशीन और 2 टिप्पर है | घटना की पुष्टी एसपी अभिषेक पल्लव ने की है | गौरतलब हो की साल भर बाद लंबी खामोशी तोड़कर नक्सलियों ने दहशत फैलाने का काम किया है | घटना के पीछे नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी का हाथ बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े : युवती की तस्वीर को लेकर किया गया कमेंट बना खून खराबे का कारण, गया था समझौता कराने मार दी गोली, मर्डर का LIVE वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार