प्रयागराज / इंस्टाग्राम पर युवती की तस्वीर को लेकर किया गया कमेंट खून खराबे का कारण बन गया। शाहगंज के अहमदगंज तकिया में 20 वर्षीय आबिद नामक युवक को गोली मार दी गई। सिर में दो गोली लगने से आबिद वही पर गिर पड़ा। गंभीर अवस्था में उसका अस्पकताल में इलाज चल रहा था। आज यानी मंगलवार की सुबह आबिद की मौत हो गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी अरमान को भी पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि गोली मारने की घटना के बाद आरोपी अरमान की गिरफ्तारी में ताबड़तोड़ दबिश देने वाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज से धोखा खा गई थी। सोमवार रात करीब 12 बजे पुलिस ने अरमान की जगह उसके दोस्त को दबोच लिया था। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम अरमान नहीं बल्कि कुछ और है। तब उससे पूछताछ की गई तो कुछ नया सुराग मिला, जिसके आधार पर उसकी तलाश शुरू हुई।
पुलिस का कहना है कि आबिद के पिता राजू ने तहरीर में किसी लड़की का जिक्र किया था, जिसको लेकर विवाद की शुुरुआत हुई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को आबिद अपने साथी सोनू और फरहान के साथ विवाद का समझौता कराने के लिए अरमान के घर गया था, जहां उसे गोली मारी गई थी। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान आबिद की मौत हुई तो पुलिस विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में आरोपित अरमान को पकड़ लिया गया। अब उससे पुलिस विस्तामर से पूछताछ कर रही है। उधर आबिद की मौत से परिवार में गम का माहौल है।