बैंक रहेंगे बंद : पब्लिक सेक्टर बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने किया हड़ताल का ऐलान, जानिए कब-कब नहीं होगा काम 

0
13

नई दिल्ली / बैंकों के निजीकरण के ऐलान क बाद अब बैंक यूनियंस की नाराजगी सामने आ रही है। बैंक यूनियंस ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक यूनियन ने मार्च में दो दिवसीय बंद का आवाहन किया है। बैंकों की इस दो दिनों की हड़ताल के साथ लगतार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 15 मार्च से दो दिन की बैंक हड़ताल का अपील की है। ये हड़ताल दो पब्लिक सेक्टर बैंकों के निजीकरण के खिलाफ की जा रही है। पिछले सप्ताह पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के हिस्से के रूप में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के निजीकरण की घोषणा की थी। UFBU संस्था 9 यूनियनों का नेतृत्व करती है। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम न कह कि यूएफबीयू (UFBU) की मंगलवार को हुई बैठक में बैंकों की हड़ताल का फैसला किया गय है। इस हड़ताल में बैंक कर्मचारियों के नौ संगठन शामिल होंगे।

सरकार ने 2019 में LIC में अपनी मल्टीपल हिस्सेदारी बेचकर IDBI बैंक का निजीकरण कर दिया था। वहीं पिछले चार सालों में 14 पब्लिक सेक्टर बैंकों का मर्जर किया है। वेंकटचलम ने कहा, “बैठक में केंद्र सरकार के बजट में IDBI बैंक के निजीकरण, LIC में विनिवेश, एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण, 74 फीसदी तक बीमा क्षेत्र में FDI की अनुमति देने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश और बिक्री संबंधी दूसरी कई घोषणाओं पर चर्चा हुई है।” ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) की महासचिव, सौम्या दत्ता ने कहा, “सभी के साथ विचार-विमर्श के बाद हड़ताल को दो दिन (15 और 16 मार्च) करने का निर्णय लिया गया है।”

UFBU के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज (NCBE), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) और बैंक एंप्लॉयीज ऑफ इंडिया (BEFI)) शामिल हैं।