रोजगार समाचार: SBI में इन पदों पर निकली भर्तियाँ, जल्द करें आवेदन, जानिए भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण बातें

0
4

नई दिल्ली| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल कैडर ऑफिसर MMGS-III के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किया हैं| इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स जो एसबीआई मैनेजर के पदों भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने फॉर्म 12 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है| इसके लिए कैंडिडेट्स एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़कर अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं|

न्यूनतम आयु:

इस पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 25 साल से कम और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी|

शैक्षिक योग्यता:


एसबीआई बैंक में मैनेजर के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को MBA/PGDM या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पास होना चाहिए इसके अलावा कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में BE/B.Tech भी पास होना अनिवार्य है|


आवेदन शुल्क:


अगर बात करें आवेदन शुल्क की तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रूपये है, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह की आवेदन फीस नहीं देनी है|

ऐसे करें आवेदन:

एसबीआई में मैनजर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं| आवेदन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें तथा इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकें|