स्पोर्ट्स डेस्क / इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल की नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम शामिल नहीं है। आइपीएल में फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद प्रतबिंध झेलने वाले एस श्रीसंत ने भी नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।इसी महीने की 18 तारीख को आइपीएल की नीलामी की जानी है। इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 फरवरी को आखिरी दिन निर्धारित किया गया था। इस साल की नीलामी में शामिल होने के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपनी रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का भी नाम है।

इस साल की नीलामी में शामिल होने के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है। इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। लिस्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 863 अनकैप्ड जबकि 207 इंटरनेशनल मैच खेल चुके खिलाड़ी हैं। इस साल की नीलामी चेन्नई में 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।अगर प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाडि़यों को रखती है तो नीलामी में 61 खिलाडि़यों को खरीदा जाएगा (जिनमें से 22 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)। नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टैस्ट मैच के एक दिन बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी।

किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगा। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपरकिंग्स (22.90 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (15.35 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (12.9 करोड़ रुपये) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दोनों 10.75 करोड़ रुपये) का नंबर आता है।

ये भी पढ़े : नेता शिवानंद तिवारी ने दिया विवादित बयान , कहा – सचिन तेंदुलकर जैसे लोगों को भारतरत्न देना ‘भारतरत्न’का अपमान है
लिस्ट में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के खिलाड़ीनीलामी के लिए नामांकन कराने वाले खिलाड़ियों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, अमेरिका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें वेस्टइंडीज को 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 साउथ अफ्रीका के 38 और अफगानिस्तान के 30 खिलाड़ी हैं।