बड़ी खबर : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या , हाई प्रोफ़ाइल मर्डर मिस्ट्री , भाभी की लाश घर के अंदर बेड पर जबकि  भाई का शव नीचे बेसमेंट में मिला , मौके पर पुलिस , जाने कैसे हुई पूरी घटना

0
8

ग्रेटर नोएडा / मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाई और भाभी की किसी अज्ञात शख्स ने हत्या कर दी है | दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर की इस घटना से हड़कंप मच गया है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी की हत्या की है | मृतकों की पहचान नरेंद्रनाथ और पत्नी सुमननाथ के रूप में हुई है | दोनों , मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी बताए जा रहे हैं | जानकारी के मुताबिक भाभी की लाश घर के अंदर बेड पर मिली जबकि भाई का शव नीचे बेसमेंट में मिला है |

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है | यह घटना ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 इलाके में हुई है | इस हाईप्रोफाइल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है | बताया जा रहा है कि कमलनाथ के चचेरे भाई का बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर बेसमेंट में ले जाकर उनकी हत्या कर दी , जबकि भाभी की घर के अंदर ही गला दबाकर हत्या की है | घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए कहा कि मृतक दंपति के घर में देर रात तक शराब की पार्टी  की गई थी, जिसमें कुछ लोग बाहर के बताए जा रहे हैं | पुलिस को अंदेशा है कि उन्हीं लोगों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया होगा |

न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए कुछ अधिकारियों ने बताया कि मृतक दंपति का मार्केट में काफी पैसो का लेनदेन हैं, जिसके चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है | जांच अधिकारियों के मुताबिक घर के अंदर सामान पूरी तरीके से बिखरा पड़ा हुआ था | लूटपाट के दौरान विरोध करने पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. मृतक महिला सुमननाथ का शव मकान के अंदर और पति नरेंद्रनाथ का शव बेसमेंट में मिलने से अंदेशा है कि हत्यारो और मृतकों के बीच कुछ समय तक संघर्ष की स्थिति भी निर्मित हुई हो | हालांकि पुलिस बारीकी से जांच कर रही है | सुमननाथ भारतीय योग संस्थान में योग प्रशिक्षिका थी | पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके |