उदयपुर / राजस्थान में उदयपुर के गोगुंदा सीट से बीजेपी विधायक 52 वर्षीय प्रताप लाल गमेती के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। महिला ने उदयपुर के आईजी सत्यवीर सिंह को लिखित शिकायत की। इसके बाद सुखेर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला होने की वजह से अब इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है।
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : रायपुर में अँधा कानून, अकबर- बीरबल के दबाव में पुलिस ने बगैर पड़ताल पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज कर दिया मामला, छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के कर्मचारी नेता को फर्जी मामले में किया गिरफ्तार, जेल की हवा खा चुके संपदा अधिकारी ने PRO के घर जाकर मचाया बवाल फिर थाने पहुंचकर सुनाई फर्जी दास्तान, हमलावर के बजाये पुलिस ने राजनैतिक दबाव में निर्दोष पर दर्ज कर दिया मामला
महिला ने पुलिस को बताया कि विधायक प्रतापलाल से वह तीन-चार साल पहले एक सामाजिक आयोजन में मिली थी | उस समय उसकी जान पहचान हुई और विधायक ने प्रेम व्यवहार बढ़ाया | उसके बाद विधायक ने शादी का झांसा देते हुए उदयपुर और नीमच में कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया | लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद अब विधायक शादी के वादे से मुकर गया।
ये भी पढ़े : प्रेमिका को धोखा देकर किसी दूसरी युवती के साथ शादी रचाने जा रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने मर्डर कर कुत्तों को खिला दिया, फिर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, सात साल से रिलेशनशिप में था कपल
उदयपुर एसपी राजीव पचार ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया। महिला विवाहित है और नीमच में रहती है। विधायक के खिलाफ केस होने की वजह से जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है। विधायक प्रताप लाल गोगुंदा सीट से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत विधानसभा पहुंचे हैं। प्रताप लाल ने दोनों ही बार कांग्रेस के कद्दावर नेता मांगीलाल गरासिया को चुनाव में शिकस्त दी।