भारत में हुनरबाजों की कमी नहीं , इस शख्स ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से Swift कार लगाकर बनाई बैल गाड़ी , वीडियों देख आईएएस भी बोल उठे ‘वाह क्या ठाठ है…..’

0
8

वायरल डेस्क / सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अक्सर तरह तरह के दिलचस्प वीडियों देखने को मिलते है | भारत की जुगाड़ तकनीक ने समय-समय पर सभी को अचंभित किया है। जुगाड़ एक ऐसी प्रणाली है जिसमें किसी भी वस्तु के सामान का इस्तेमाल किसी नई वस्तु के निर्माण के लिए किया जाता है। भारत में ऐसे निर्माणों की कोई कमी नही है। ऐसा ही एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है | जिसे आईएएस आफिसर अवनीश शरण ने शेयर किया है |

इसमें एक शख्स ने जुगाड़ कर अनोखी बैलगाड़ी बनाई | उन्होंने बैठने की जगह पर स्विफ्ट कार का पीछे का हिस्सा लगा दिया | पहली बार में आपको लगेगा कि यह स्विफ्ट कार है, लेकिन जब आप पूरी कार देखेंगे तो आपको जुगाड़ का सबूत मिल जाएगा | वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति कार के पिछले हिस्से में बैठ रहे हैं | देखकर आपको लगेगा कि यह स्विफ्ट कार में बैठ रहे हैं | लेकिन जैसे ही कैमरा ड्राइविंग सीट पर घूमता है तो लोगों की आंखों फटी रह जाती हैं | आगे से गाड़ी खुली हुई थी | दरहसल शख्स ने जुगाड़ लगाकर स्विफ्ट कार लगाकर उसने बैल गाड़ी बनाई थी | वो आगे बैठकर बैल गाड़ी चला रहा था | पीछे से देखें तो लग रहा था, कार दौड़ रही है |

ये भी पढ़े : अजीबोगरीब फैशन पर फैंस हैरान, इस शख्स ने माथे पर जड़वा लिया 175 करोड़ का दुर्लभ डायमंड, यूजर बोले- ‘भगवान तुम्हारे सिर को बचाए’, देखे वीडियो