जब शराब का नशा सिर चढ़ा पत्नी के, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस की गिरफ्त में कातिल पति

0
6

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में हंगामा कर रही पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने अपनी ही पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी, मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भरदईया के रहने वाले मजदूर संतोष धनुहार ने अपनी पत्नी बुधवारा बाई के 12 बच्चे हैं | जिनमें से 5 बेटे और 7 बेटियां हैं | इनमें से तीन का विवाह हो चुका है |

पुलिस ने बताया कि कल बुधवारा बाई शराब के नशे में थी और किसी बात को लेकर वह अपने बड़े बेटे को लगातार अपशब्द कह रही थी | जिसे कई बार उसके पति संतोष ने समझाने की भी कोशिश की लेकिन जब बुधवारा बाई चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी तो गुस्से में संतोष धनुहार ने पास ही मौजूद लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी | इस पिटाई से बुधवारा बाई की मौत हो गई | वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है |