विजयनगरम / एक दौर था जब शिक्षक के सम्मान में पूरा इलाका उठ खड़ा होता था | कई साल बाद यह घटना लोगों के बीच आई है | दरअसल एक शिक्षक अपने कार्यकाल में स्कूली बच्चों में शिक्षा का ऐसा अलख जगा रहा था कि अभिभावकों से लेकर आसपास के गांव के लोग उन्हें सम्मान की नजरों से देखते थे | लेकिन सरकारी प्रक्रिया के तहत हाल ही में इस शिक्षक का ट्रांसफर हो गया | शिक्षक ने भी सरकार के निर्देश का पालन करना सहजता से स्वीकार किया | उधर इस शिक्षक के ट्रांसफर की खबर से गांव में मातम पसर गया | जब शिक्षक अपने स्कूल से विदा हुए, तो अनूठा नजारा गांव में देखने मिला |
गांव के सरकारी स्कूल के टीचर का ट्रांसफर रोकने के लिए ग्रामीण इक्कठा हुए | लेकिन शिक्षक ने सरकारी प्रक्रिया का हवाला देकर बाधा ना खड़ी करने की गुहार लगाई | आखिर जब स्कूल में आखिरी दिन उनकी विदाई की बेला आई तो लोगों ने उनको पारंपरिक रूप से गले लगा लिया | विदाई के दौरान लोगों ने उनके पैर धोए, कंधे पर बिठाया | इस दौरान गांव की महिलाओं ने ड्रम पर डांस किया |
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के गुम्मा लक्ष्मीपुरम गांव के मलगुगुड़ा सरकारी स्कूल के शिक्षक नरेन्द्र गोवडु के ट्रांसफर का मामला सोशल मीडिया में छा गया है | स्कूल में आखिरी दिन गांव के लोगों ने उनक पैर धोए, कंधों पर बिठाया और पारंपरिक नृत्य के साथ टीचर को शानदार विदाई दी| गुरु शिष्य परंपरा की इस अनूठी मिसाल को देखकर लोग खुशी जाहिर कर रहे है | इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | राज्य के आईएएस अधिकारियों को जब इस शिक्षक की कार्यप्रणाली के बारे में पता पड़ा , तो उन्होंने भी उनकी तारीफ की | राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एमवी राव ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है | लोगों को यह विदाई काफी यादगार लग रही है | वे कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स कर रहे हैं |