छत्तीसगढ़ में फिर गैंगरेप की घटनाओं में तेजी , अबकी बार दरिंदों ने जशपुर में घटना को दिया अंजाम , स्कूली छात्रा के अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म , 9 दरिंदों ने बच्ची को बनाया हवस का शिकार  

0
24

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर में गैंगरेप की घटना से लोग हैरत में है | स्कूल से लौट रही 12वीं की एक छात्रा का  कुछ लड़कों ने अपहरण कर लिया | इसके बाद नौ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित छात्रा अपनी सहेली के साथ घरस लौट रही थी। अपहरण के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी । कुछ देर बाद पता पड़ा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है | पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सात आरोपी फरार बताए जा रहे है | 

मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक छात्रा मंगलवार की दोपहर आनलाइन क्लास में दिए गए असाइनमेंट को जमा करने के लिए स्कूल गई थी। शाम को वह अपनी सहेली के साथ साइकिल से घर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में बदमाश युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया | उसे घेरकर वे सुनसान इलाके में ले गए | इस दौरान उसकी सहेली को धमकाकर जाने दिया | इस सहेली ने घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों और परिजंनों को दी | फिर छात्रा की खोजबीन में उसके परिजन मौके पर गए | कुछ देर बाद पीड़ित युवती गंभीर हालत में जंगल में मिली |  

ये भी पढ़े : मां की मौत के बाद अपनों ने ही दिया कभी नहीं भूलने वाला दर्द, 15 साल की नाबालिग से 17 लोगों ने 5 महीने तक किया रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, रिश्तेदार सहित 8 गिरफ्तार

ये भी पढ़े : घटिया निर्माण कार्य के शिकार हुए आईएएस अधिकारियों की शिकायतों पर जब कोई कार्रवाई नहीं तो आम जनता की फरियाद सुने कौन ? आधा दर्जन पीड़ित आईएएस अधिकारियों की भी शिकायतें कचरे के ढेर में , कांग्रेस सरकार के राज में “मूक बधिर” छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के भ्रष्ट्राचार की खत्म ना होने वाली दास्तान पर लोक आयोग का डंडा , नोटिस जारी , देखे दस्तावेजी रिपोर्ट 

उसने आपबीती स्वजनों को सुनाई। फिर ग्रामीणों की मदद से दो परिचित आरोपियों  को परिजनों ने पकड़ा | घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आते ही  हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी | एसडीओपी योगेश देवांगन ने न्यूज़ टुडे को बताया कि दो आरोपियो से पूछताछ के बाद शेष सभी की शिनाख्ती कर ली गई है | उनके मुताबिक फरार सभी सात आरोपियों की तलाश की जा रही है। राज्य के 7 जिलों में पिछले दो महीनों में सामूहिक दुष्कर्म के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके है |