रायपुर / रायपुर में एक व्यापारी ने उस समय हैरानी जताई जब बैंक में गिनकर जमा किये गए दो लाख रुपये नोटों को स्वीकारने के 4 घंटे बाद बैंक से उसे सूचना दी गई कि नोटों में से 50000 कम है। इस जानकारी के बाद व्यापारी ने पहले बैंक और फिर पुलिस थाने का रुख किया। मामला सुंदर नगर के एक्सिस बैंक का है। इस बैंक के कर्मियों के खिलाफ एक ऑटो कारोबारी ने दीनदयाल उपाध्याय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
कारोबारी ने बताया कि उन्होंने अपने भांजे को मंगलवार की सुबह बैंक में दो लाख जमा कराने भेजा था। उनके मुताबिक बैंक कर्मचारी ने नोटों को गिन कर दो लाख जमा की एक पर्ची दे दी। इसके 4 घंटे बाद ऑटो पार्ट्स व्यापारी को बैंक से फोन आया कि आपके द्वारा जमा कराए गए रुपए में ₹50000 कम है। व्यापारी इस बात से भड़क गया।
दरअसल उसने ईमानदारी से मशीन से पैसे गिन कर जमा किये और दो लाख की पर्ची उसे प्राप्त हुई। उसने अपनी आप बीती दीनदयाल थाने में दर्ज कराई। दीनदयाल नगर थाना टीआई योगिता खापर्डे ने बताया कि पीड़ित देव कुमार देवांगन सत्या ऑटो के संचालक की शिकायत पर सुंदर नगर के एक्सिस बैंक के खिलाफ विवेचना जारी है।