अचानक खुद ही चलने लगी खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, वीडियों देखकर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी आंखों पर यकीन

0
13

वायरल / आपने अब तक केवल कहानी में ही नी होगी कि बाइक बिना किसी आदमी के चलने लगी यानि कि कोई भूत बाइक को चलाने लगा | सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी डर जाएंगे। वीडियो में दिख रहा है कि एक गली में पार्क की गई बाइक अपने आप चलने लगती है। ट्विटर यूजर अबंर जैदी ने 30 सेकंड की क्लिप पोस्ट की और सोशल मीडिया यूजर्स क्लिप देखने के बाद हैरान रह गए और कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह सचमुच अविश्वनीय है, क्या सचमुच भूत होते हैं?’, आप भी देखिये ये वीडियो…

अंबर जैदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कैमरे में कैद हो गया वरना कोई यकीन नहीं करता।’ मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो गुजरात का है जहां रात के समय एक खामोश सड़क में खड़ी बाइक की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। जैसा कि क्लिप में देखा गया है, एक घर के सामने सड़क पर दो बाइकें खड़ी थीं। तभी एक बाइक अचानक अपने आप चलने लगती है और फिर मुड़ते हुए गिर पड़ती है।

ये भी पढ़े : बजट के पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़,लोग बोले- ‘तो क्या करूं मैं मर जाऊं’,हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट,देखे फोटो व मीम्स

वीडियो को अभी तक ढ़ाई हजार के करीब लोग देख चुके हैं औऱ जमकर शेयर तथा कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, ‘गिरी हुई गाड़ी को उठा देता तब मानता कि भूत सच में होते हैं।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘मैडमजी शायद भूत ने गड़करी ड्राईविंग फॉल्ट्स के फाइन रेट्स याद किए होंगे और गड्डी छोड़ कर भाग गया होगा।’