अब शिक्षक पढ़ाने के साथ शादी कराने का भी करेंगे काम ।

0
5


मध्य प्रदेश | अब शिक्षक पढ़ाने के साथ शादी कराने का भी काम करेंगे ।  इसके लिए मध्य प्रदेश में सीहोर प्रशासन ने एक ऐसा फरमान जारी किया है | जिसमे  शिक्षक दूल्हा-दुल्हन को फेरे दिलवाने के साथ हवन और बाकी तैयारियां भी करवाएंगे । दरअसल नसरूल्लागंज में 17 जून को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है । इसमें कई शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है । बता दें पहले ही परीक्षाओं में ड्यूटी लगने से शिक्षक परेशान होते रहते हैं । वहीं अब उनकी शादी समारोह में ड्यूटी लगाई गई है । इस फरमान के बाद विरोध उठना भी शुरू हो गया है । कई शिक्षकों ने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है ।