Saturday, October 5, 2024
HomeTechnology250  रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान,एयरटेल, वोडाफोन और जियो में कौन है...

250  रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान,एयरटेल, वोडाफोन और जियो में कौन है ज्यादा किफायती और बेहतर  

टेक / देश में जितनी तेजी से मोबाइल बढ़ रहे हैं उतनी तेजी से टेलिकॉम सेक्टर में भी नए-नए प्लान और ऑफर्स आ रहे हैं. टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को तरह-तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं |  जिसमें आपको डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है |  आज हम आपको जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के ऐसे किफायती प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 250 रुपये के अंदर है |  ये ऑल इन वन प्रीपेड प्लान हैं जिनके दाम काफी किफायती हैं | 

जियो के 250 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान

155 रुपये वाला जियो का प्रीपेड प्लान- आपको जियो के 4 प्रीपेड प्लान मिल जाएंगे जो 250 रुपये से कम कीमत के हैं |  इसमें जियो का 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में 28 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है | 

185 रुपये वाला जियो का प्रीपेड प्लान- दूसरा 28 दिन का 185 का प्लान है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है | 

199 रुपये वाला जियो का प्रीपेड प्लान- कंपनी का तीसरा प्लान 199 रुपये का है |  प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है |  जिसमें 42 जीबी डेटा, यानि हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की सुविधा मिलती है |  इस प्लान में भी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा | 

249 रुपये वाला जियो का प्रीपेड प्लान- कंपनी का एक 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, 100 SMS डेली मिलते हैं |  इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है | 

एयरटेल के 250 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान

199 रुपये वाला एयरटेल का प्रीपेड प्लान- एयरटेल में आपको ऐसे 3 प्रीपेड प्लान मिलते हैं |  जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है | कंपनी का 199 वाले प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है |  प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है जिसमें प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है | 

129 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान- 129 रुपये वाले इस प्लान में आपको डेली 1 जीबी डेटा मिलता है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं |  आपको प्राइम वीडियो, विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम और शॉ अकेडमी का फायदा भी मिलता है | 

ये भी पढ़े : विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने नन्ही परी की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम

249 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान- एयरटेल के इस प्लान में आपको डेली 1.5 जीबी डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है |  इसके अलावा प्राइम विडियो, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, शॉ अकेडमी का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है |  साथ ही फ्री हैलोट्यून्स और फास्टैग ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये का कैशबैक मिलता है | 

वोडाफोन के 250 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान

219 रुपये वाला Vi प्रीपेड प्लान- वोडाफोन के 219 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, 1 जीबी डेटा डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है |  इस प्लान में Vi Movies & TV और Voot Select का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है | 

ये भी पढ़े : शादी में पहुंचा एक्‍स बॉयफ्रेंड, दुल्हन ने लगा लिया गले, फिर जो हुआ, देखे वायरल वीडियो

249 रुपये वाला Vi प्रीपेड प्लान- 28 दिन वाले इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, ऐप से रिचार्ज करने पर 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है |  इसके साथ वीकेंड रोल ओवर डेटा बेनिफिट और Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img