बिलासपुर / पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता निर्मल कुंडू की हत्या करने वाले आरोपी सुदीप दास को कोलकाता की सीआईडी टीम और छत्तीसगढ़ की सरकंडा पुलिस ने बिलासपुर के चिल्हाटी से पकड़ा है। वह दोस्त के यहां छिपा था। 4 जून को उत्तर 24 परगना जिले में कुंडू की बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या की थी। वे उत्तरी दमदम नपा के वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष थे। उनके सिर में गोली मारी गई थी। हत्या में सुदीप दास शामिल था। सीआइडी की टीम शनिवार को आरोपित को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गई है।
दरअसल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित सुदीप दास अपने दो अन्य साथियों सहित फरार हो गया था । घटना के बाद केस की जिम्मेदारी सीआइडी टीम को दी गई। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित सुदीप ट्रेन से छत्तीसगढ़ भाग गया है। जांच में सुदीप के बिलासपुर में छिपे होने का पता चला है। एसपी के निर्देश पर सरकंडा टीआइ संतोष जैन व कोलकाता सीआइडी की टीम रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी गांव पहुंची। जहां घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया गया।
