राहुल गांधी की दो टूक, “जो सच से डरते हैं, सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं”, रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिल्ली में पीएम मोदी को नसीहत, रायपुर से लेकर दिल्ली तक पत्रकारों पर चल रहे सरकारी डंडे पर बरसे राहुल गाँधी   

0
7

दिल्ली / दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पत्रकारों पर सरकारी कहर और उन्हें फर्जी मामलों में फंसाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।  सिंघु बॉर्डर से  एक स्वतंत्र पत्रकार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। पुलिस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने को लेकर सिंघु बॉर्डर से मनदीप पूनिया नामक पत्रकार की गिरफ्तारी हुई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जुल्म करने वालों  पर निशाना साधते हुए कहा, जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं। राहुल का इशारा उस सरकारी तंत्र के खिलाफ था जो हकीकत जाहिर करने वाले पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर रहे है।

राहुल गाँधी ने देश भर के पत्रकारों की सुरक्षा पर जोर देते हुए उन पर झूठे मामले दर्ज करने और उनकी गिरफ़्तारी पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल छत्तीसगढ़ में भी कई पत्रकारों पर सरकारी दबाव के चलते पुलिस ने झूठे मामले दर्ज किये है। इन मामलों को लेकर रायपुर से लेकर बस्तर तक पत्रकारों ने समय – समय पर अपना विरोध भी जाहिर किया था। फिलहाल किसान आंदोलन को लेकर पत्रकारों पर हो रहे जुल्म पर राहुल गाँधी बिफरे हुए है। 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बस्तर में बोधघाट परियोजना के विरोध में आदिवासी एकजुट, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविन्द नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बोला हमला, कहा – मुख्यमंत्री पद की  मर्यादा के अनुकूल नहीं भूपेश का बयान, सीएम ने भूली अपनी मर्यादा, बोधघाट परियोजना को आदिवासी हितों के खिलाफ और पेशा कानून का बताया उल्लंघन समन्वय समिति में राहुल गाँधी ने शामिल किया 

उधर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनपर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि  भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है, लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे, उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी। 

 इधर कांग्रेस ने भी पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि तानाशाह सल्तनत को सत्य से डर लगता है, तानाशाह सल्तनत को अहिंसा से डर लगता है, इसलिए तानाशाह सल्तनत का शासक निष्पक्ष पत्रकारिता पर जुल्म करता है।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, मोदी जी आंदोलनकारी किसानों पर आक्रमण की पोल खोलने वाले पत्रकारों पर झूठे केस दर्ज करके और आंदोलन वाली जगहों पर इंटरनेट बंद करके आप किसान आंदोलन को दबा नहीं पाओगे। देश की आवाज बंद नहीं कर पाओगे।

ये भी पढ़े : रामचरितमानस की चौपाई सुनाकर जज ने दुष्कर्मी को सुनाई  उम्रकैद  की सजा, कहा- ऐसे दुराचारियों का संहार पाप नहीं,छत्तीसगढ़ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की जज ने कहा – ”अनुज वधु भगिनी सुत नारी। सुनु सठ कन्या सम ए चारी।। इन्हहि कृदृष्टि विलोकई जोई। ताहि बधे कछु पाप न होई।’’