दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब जबरदस्त धमाका , IED ब्लास्ट , कई गाड़ियों के शीशे टूटे , आईबी समेत कई जांच एजेंसियां मौके पर , अब्दुल कलाम रोड पर रोकी गई आवाजाही , दमकल कर्मी भी मौके पर , विजय चौक से मात्र 1 किलोमीटर दूर धमाका 

0
3

नई दिल्ली / दिल्ली में संसद का सत्र शुरू होते ही जबरदस्त धमाका हुआ है | इजरायली दूतावास के करीब औरंगजेब रोड पर यह  धमाका हुआ है। धमाके में किस तरह के विस्फोटक का प्रयोग किया गया है उसकी जांच की जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि कई गाड़ियों के शीशे टूट गए | स्पेशल सेल मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दिया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।  

इजरायली दूतावास के करीब 150 मीटर दूर  और विजय चौक से मात्र 1 किलोमीटर की दुरी पर यह धमाका हुआ है | जानकारी के मुताबिक धमाका फुटपाथ पर हुआ | इस दौरान फुटपाथ के करीब खड़ी कुछ कार के शीशे टूट गए हैं। फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक धमाका कम तीव्रता वाला है। 

दमकल विभाग का कहना है कि शाम को करीब पौने छह बजे के करीब यह जानकारी मिली कि इजरायली दूतावास के करीब धमाका हुआ है, मौके पर हम लोग तत्काल पहुंचे। फिलहाल कुछ कारों के शीशे टूटे हैं, इसके अलावा अगर कोई और नुकसान हुआ तो उसकी जांच की जा रही है।