राजधानी एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़, महिला के शोरगुल मचाने पर छेड़खानी करने वाले शख्स ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, हुआ घायल, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पुलिस जाँच में आरोपी भोपाल में एक प्रतिष्ठित कंपनी में डिप्टी महाप्रबंधक निकला

0
11

बंगलुरु / बंगलूरू राजधानी एक्सप्रेस में उस समय अफरा – तफरी मच गई जब एसी कोच में सवार एक शख्स ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इससे पूर्व कोच में शोर गुल मचा। एक महिला के चीखने चिल्लाने और पुलिस व TT को पुकारने की आवाज़ आई। इससे पहले की कोच में सवार सहयात्री हकीकत से वाकिफ हो पाते एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। सूचना पर ट्रेन रुकवाकर पुलिस कर्मियों ने उस घायल शख्स को पटरी के किनारे तड़पता हुआ पाया। उसे फ़ौरन कोच में चढ़ाकर झांसी रेलवे स्टेशन में उतारा गया। रेलवे स्टाफ ने फ़ौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मामले की जाँच में जुटी रेलवे पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब आरोपी व्यक्ति भोपाल में एक प्रतिष्ठित कंपनी में डिप्टी महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत पाया गया।

बताया जाता है कि बंगलूरू से हजरत निजामुद्दीन आ रही राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सवार एक व्यक्ति दिल्ली जा रहा था, इसी कोच में एक महिला भी दिल्ली जा रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की | उसने इसकी शिकायत कोच में तैनात टीटी से की। इस दौरान टीटी ने इसकी सूचना झांसी स्टेशन के कंट्रोल रूम में दी। इस सूचना के बाद जीआरपी व आरपीएफ की टीम प्लेटफॉर्म पर सतर्क हो गई। उधर आरोपित व्यक्ति को जब अपनी गिरफ्तारी का भय सताने लगा तो उसने खजराहा व बिजौली स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस यात्री के ट्रेन से छलांग लगाते ही कोच में हड़कंप मच गया | आनन फानन में जंजीर खींच कर यात्रियों ने तत्काल ट्रेन रुकवाई। ट्रेन में तैनात पुलिस कर्मियों ने घायलावस्था में आरोपी को कोच में चढ़ाकर झांसी लाया। फ़िलहाल इस घायल शख्स का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़े :अच्छी खबर : आ गया airtel 5G, Jio के मुकाबले तीन गुना ज्यादा होगी स्पीड, 5G नेटवर्क की लाइव टेस्टिंग, इंटरनेट स्पीड जान कर उड़ जाएंगे होश, जाने डिटेल्स