नई दिल्ली स्पोर्ट्स डेस्क / भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन से पहले होने वाली नीलामी की तारीख का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी। ये नीलामी चेन्नई में ही आयोजित की जाएगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि ये नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन के ठीक बाद होगी। भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा। 2022 में होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले ये आखिरी छोटी नीलामी होगी।
नए सीजन के लिए होने वाली नीलामी में कई दिग्गजों की किस्मत इस बार दांव पर होगी | हाल ही में सभी 8 फ्रेंचाइजियों की ओर से कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया था, जिनमें कुछ बड़े नाम भी थे | चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रिलीज किए गए हरभजन सिंह, किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच इनमें प्रमुख नाम हैं |
पिछले कई दिनों से नीलामी की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं | पहले दावा किया गया था कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में ये नीलामी होगी, लेकिन बाद में 18 फरवरी को आयोजन की बात की गई | बुधवार 27 जनवरी को BCCI ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए तारीख और जगह का ऐलान किया | IPL के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी |
नीलामी से पहले 20 जनवरी को ही सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन और रिलीज प्रक्रिया पूरी की | इसके तहत सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड से कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया | BCCI के मुताबिक, 8 फ्रेंचाइजी ने कुल 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया और 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया |
रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से लसिथ मलिंगा, शेन वॉटसन और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गजों ने संन्यास ले लिया है | वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों का पत्ता भी कट गया, जो अब एक बार फिर नीलामी की टेबल से गुजरेंगे | इनमें कुछ प्रमुख भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं | मुख्य रूप से सबकी नजरें ग्लेन मैक्सवेल, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, एलेक्स कैरी और जेम्स नीशम जैसे खिलाड़ियों पर टिकी होंगी |