बड़ी खबर: किसान आंदोलन में बड़ा बदलाव , राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ और भारतीय किसान यूनियन की अब राहे अलग-अलग, दो संगठन हुए अलग

0
15

दिल्ली / राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन में आज एक बड़ा बदलाव आ गया है | किसान नेता वीएम सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में इस बात का ऐलान किया. उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत पर कई आरोप लगाए हैं. वीएम सिंह ने कहा कि इस रूप से आंदोलन नहीं चलेगा. हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं. वीएम सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत सरकार के साथ मीटिंग में गए. उन्होंने यूपी के गन्ना किसानों की बात एक बार भी नहीं उठाई. उन्होंने धान की बात की क्या. उन्होंने किस चीज की बात की. हम केवल यहां से समर्थन देते रहें और वहां पर कोई नेता बनता रहा , ये हमारा काम नहीं है.

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा कि दिल्ली हिंसा से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के झंडे की गरिमा, मर्यादा है. उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं. वीएम सिंह ने कहा कि ITO में हमारा एक साथी शहीद भी हो गया. जो उसे लेकर गया या, जिसने उसे उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए. किसान नेता वीएम सिंह ने कहा कि हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन इस आंदोलन को सही रास्ते पर ले जाने का मैं काम कर रहा हूं. हमारा आंदोलन तो बहुत पुराना है. राकेश टिकैत पर हमला करते हुए वीएम सिंह ने कहा कि ये तो नए-नए लोग आए हैं.