मेड इन इंडिया एक्शन गेम FAU-G  भारत में आज होगा लॉन्च,  लॉन्चिंग से पहले ही इस गेम ने गूगल प्ले स्टोर पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा किया पार, जानें गेम की खासियत और कैसे कर सकते हैं इसे डाउनलोड

0
9

नई दिल्ली / मेड इन इंडिया फौज एक्शन गेम आज भारत में लॉन्च हो रहा है। NCore Games इस मच-अवेटेड गेम को 26 जनवरी 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च होने के लिए तैयार है |  यह गेम शुरुआत में सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। FAU-G को पिछले साल बैन हुए PUBG के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि यह दोनों गेम एक दूसरे से काफी अलग हैं। पबजी एक मल्टी प्लेयर रॉयल बैटल गेम है, जबकि फौजी सिंगल प्लेयर एक्शन गेम है।

लॉन्च से पहले  फौज   गेम के मेकर्स ने इसके प्री-रजिस्ट्रेशन को एंड्रॉयड 8 और उससे ऊपर के स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया है |  इससे पहले पिछले हफ्ते डेवलपर्स ने बताया था कि गेम ने लॉन्चिंग से पहले ही गूगल प्ले  पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है |  FAU-G का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर पर लाइव है, हालांकि डेवलपर्स ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि ये गेम एंड्रॉयड के साथ iOS प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध होगा | 

FAU-G की खास बात यह है कि इसमें लद्दाख में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों की लड़ाई होगी |  इस गेम के माध्यम से आप लद्दाख में चीनी घुसपैठियों के खिलाफ लड़ाई लड़ सकेंगे |  FAU-G को देश में बनाया गया है | भारत में काफी लोकप्रिय मोबाइल गेम PUBG को पिछले साल देश में बैन कर दिया गया था |  ऐसे में FAU-G, PUBG के मार्केट पर कब्जा करने के लिए तैयार है |  FAU-G को nCORE गेम ने बनाया है |  फैंस इस मेड-इन-इंडिया एक्शन मोबाइल गेम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |  इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेम ने लॉन्चिंग से पहले ही गूगल प्ले पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया | 

इस बात का खुलासा गेम की डेवलेपर कंपनी nCore Games ने किया |  देसी गेम FAU-G में होंगे मिशन FAU-G को एक साथ कई लोग नहीं खेल सकेंगे जैसे PUBG में खेला करते थे |  FAU-G में मिशन होंगे जो कहानी के साथ आगे बढ़ते जाएगे |  इस में कुछ ही मल्टीप्लेयर मोड होंगे |  हाल में FAU-G का पहला टीज़र जारी किया गया था जिसमें गलवान घाटी को दिखाया गया था |  उम्मीद जताई जा रही थी कि यही गेम का पहला एपिसोड है |  इसी के साथ एक नए थीम संगीत को भी लॉन्च किया गया था जिसमें भारतीय सैनिकों को दुश्मन सेना से लड़ते हुए दिखाया गया था | पहले टीजर के दौरान सैनिकों को लड़ाई लड़ते हुए दिखाया गया था तो वहीं दूसरे टीजर में हथियारों का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाया गया था |  पहले टीजर में सैनिकों के हाथों में हाथापाई के हथियार भी दे जिसका वह इस्तेमाल कर रहे थे |

 अभिनेता अक्षय कुमार ने देसी पबजी कहे जा रहे गेम FAU-G का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है | उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा “दुश्मन का सामना करो, अपने देश के लिए लड़ो | हमारे ध्वज की रक्षा करो | भारत का सबसे एंटीसिपेटेड एक्शन गेम Fearless and UnitedGuards FAU-G. आज ही अपना मिशन शुरू करे |

ऐसे करें डाउनलोड

जैसे कि ये गेम गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है, ये गेम लॉन्चिंग के बाद डाउनलोड किया जा सकेग | .FAU-G मेकर्स ने iOS यूज़र्स के लिए कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे डाउनलोड किया जा सकेगा कि नहीं |  हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेश किया जाएगा | 

पिछले साल सितंबर में चीनी मोबाइल गेम PUBG  को भारत में बैन कर दिया था जिसके बाद FAU-G को पेश किया गया था |  ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये गेम चीनी कंपनी PUBG की जगह लेगा |  FAU-G को भारतीय कंपनी nCORE ने बनाया है |  पिछले दिनों कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस गेम को लेकर काफी लंबे समय से काम चल रहा था |  इसकी तुलना PUBG से नहीं की जानी चाहिए | 

ये भी पढ़े : दिल्ली में दिखा भारत का दम, राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में जबरदस्त उत्साह, दुनिया ने देखी भारत की ताकत और सांस्कृतिक विरासत की झलक, छत्तीसगढ़ समेत आधा दर्जन राज्यों की झाँकी ने लोगों का मन मोह लिया, देखे तस्वीरें