रिपोर्टर – नितिन कुमार भाँडेकर
राजनांदगांव / खैरागढ़ – गणत्रंत दिवस पर ड्राई डे है। इस दिन तमाम शराब दुकाने बंद रहेगी। लेकिन जरूरतमंदों को शराब मुहैया कराने की तैयारी भी जोर – शोर से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में राजनांदगांव पुलिस ने सूचना के आधार पर एक खेत में छापामार कार्रवाई की। इस खेत से पुलिस ने देशी – विदेशी शराब की 1 सौ 20 बोतले बरामद की है। बताया जा रहा है कि तस्कर ने अपने कुछ अन्य ठिकानों में भी बड़े पैमाने पर शराब छिपाई है। पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन में उपयोग की गई एक इंडिगो कार भी आरोपी के कब्जे से बरामद की है।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों को स्थानीय खैरागढ़ थाने के पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त था। जानकरी के मुताबिक शराब तस्करों के साथ स्थानीय खैरागढ़ प्रभारी एवं यहाँ पदस्थ उपनिरीक्षक मनीष शिंदे की सांठ गांठ भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने खैरागढ़ थाना स्टाफ को फटकार लगाई थी। इस वीडियो में पुलिस कर्मियों के संरक्षण में शराब की तस्करी का मामला सामने आया था।फ़िलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।