इस दंपत्ति ने शादी होते ही राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी कन्यादान में मिली रकम, दुल्हन ने कन्यादान में मिले डेढ़ लाख रुपये के चेक को मंदिर निर्माण समिति को सौंपा, कहा- राम मंदिर देखकर बार-बार याद आएगी हमारी शादी

0
7

सूरत / अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में चल रहे अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। भव्य राम मंदिर के लिए देश का हर शख्स अपनी यशाशक्ति अनुसार दान दे रहा है। कोई दिहाड़ी कमाने वाला मजदूर – गरीब हो या धन्ना सेठ सभी कुछ ना कुछ दान कर रहे है। इसी कड़ी में एक दंपत्ति का दान चर्चा में है। दरअसल इस दुल्हन को शादी के दौरान कन्यादान में डेढ़ लाख रुपये प्राप्त हुए थे। उसने इस रकम को अपने हितों में खर्च करने के बजाये भगवान राम की झोली में डाल दी। इस दौरान उसने जो कहा उसे सुनकर लोगों को काफी ख़ुशी हुई। 

सूरत में इस दुल्हन ने अपने कन्यादान में मिले डेढ़ लाख रुपये भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए दान करते हुए कहा कि मैं जब भी राम मंदिर देखूंगी तो मुझे अपनी शादी का दिन याद आएगा।डेढ़ लाख रुपये का चेक देते हुए दृष्टि ने कहा कि हम सब कई साल से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बातें करते थे। अब वह समय आ गया है, जब भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। इसके लिए पिता से मुझे प्रेरणा मिली। जानकारी के मुताबिक, दुल्हन ने कहा कि मैंने तो सपने में भी इस बारे में नहीं सोचा था, लेकिन प्रभु राम की कृपा से मुझे यह अवसर मिल गया।

भविष्य में मैं जब भी अयोध्या जाऊंगी और भगवान राम के दर्शन करूंगी तो मुझे अपनी शादी का दिन याद आ जाएगा। इस दंपत्ति ने दान का फैसला शादी के दिन ही लिया। सूरत में हीरा व्यापारी रमेश भालानी की बेटी दृष्टि पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं। उसकी शादी पावर लूम्स के स्थानीय कारोबारी सिद्धार्थ से हुई है। दृष्टि को पिता से कन्यादान में डेढ़ लाख रुपये मिले। उसने फ़ौरन शादी के मंडप में समारोह के दौरान ही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए दान कर दिया। बताया जा रहा है कि दुल्हन की बातें सुनने के बाद शादी में पहुंचे कई मेहमानों ने भी राम मंदिर के लिए दान किया। गौरतलब है कि सूरत में कई करोड़ रुपये राम मंदिर के लिए दान किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े : अब जिन्ना की ‘निशानी’ गिरवी रख रहा पाकिस्तान, महंगाई से जनता का बुरा हाल, पूरी तरह से कंगाली की कागार पर पहुंचे पाकिस्तान की अमेरिका, चीन और मुस्लिम देशों से मदद की गुहार, लेकिन सहायता के लिए कोई भी मुल्क आगे नहीं आया