रांची / चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके परिवार के लोग रांची पहुंचे | बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , तेज प्रताप और बेटी मीसा भारती लालू यादव को देखने के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल पहुंचे, जहां लालू यादव का इलाज चल रहा है | लालू की हालत गंभीर बताई जा रही है | लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव के फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण उनका चेहरा सूज गया है, इस कारण उन्हें AIIMS में भर्ती कराया जा सकता है | इसके लिए डॉक्टरों के बोर्ड से जो रिपोर्ट मिलेगी, उस रिपोर्ट पर जेल प्रशासन लोअर कोर्ट से अनुमति लेगा | लोअर कोर्ट से अनुमति मिलते ही उन्हें शिफ्ट किया जा सकता है |
तेजस्वी यादव ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर कहा, सांस लेने में दिक्कत हो रही है | उनके हार्ट का भी पहले ऑपरेशन हो चुका है | वहीं आज जो जांच रिपोर्ट से पता चला है कि उनके लंग्स में भी इंफेक्शन देखा गया है | इसके अलावा उनकी किडनी पहले से ही मात्र 25 प्रतिशत ही काम कर रही है | वह शुगर जैसी बीमारियों से भी ग्रसित हैं, इसीलिए उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरा परिवार चिंतित है. परिवार के लोग चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द बेहतर इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जाये, लेकिन अभी और भी रिपोर्ट आना बाकी है | जब तक पूरी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आती तब तक आगे कोई विचार नहीं किया जा सकता, इसलिए उनके टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टरों से बात की जाएगी और जरूरत पड़ी तो कोर्ट से भी आग्रह किया जाएगा |