कृष्णगिरी / तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के होसुर में नकाबपोश लुटेरों ने करोड़ों का सोना और नगदी पर हाथ साफ किया है | लूटपाट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन नाकेबंदी की , लेकिन लुटेरे उसकी पकड़ से बाहर रहे | औद्योगिक शहर होसुर में मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से 7 करोड़ 5 लाख रुपये के 25 किलो सोने के गहने और 96 हजार रुपये नगद लूट लिए |
बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर इस लूट को अंजाम दिया | वारदात में शामिल कुछ लुटेरों ने हेलमेट भी पहन रखे थे | उन्होंने सीधे लॉकर में पड़े गहने और नगदी पर हाथ मारा | इस डकैती को उस समय अंजाम दिया जब मुथूट फाइनेंस की शाखा खुली ही थी |
पुलिस के मुताबिक फाइनेंस कंपनी की शाखा खुलने के कुछ मिनट बाद ही लुटेरों ने धावा बोल दिया था | मौके का जायजा लेने के बाद पुलिस को पता पड़ा कि जब तक कि कर्मचारी कुछ समझ पाते , बदमाशों ने उनकी कनपटी पर बंदूक रख दी | फिर लॉकर खोल लिए | देखते ही देखते लुटेरों ने लॉकर में रखे नकदी और सोने के गहनों को अपने कब्जे में ले लिया |
पुलिस ने बताया कि लुटेरे लूट के बाद नकदी और गहने लेकर तेजी से फरार हो गए | फिलहाल, होसुर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है |