दिल्ली के नार्थ वेस्ट इलाके में रेप का एक घिनौना मामला समाने आया है | दिल्ली के भरत नगर में 9वीं क्लास की बच्ची को तेज़ पेट दर्द हुआ | जिसके बाद उसके मम्मी पापा उसे चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले गए तो रिपोर्ट चौंकाने वाली थी | बच्ची छह महीने की गर्भवती निकली | जब यह बात उसके माता-पिता को पता चली तो उसके लिए किसी शॉक से कम नहीं था | परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को भारत नगर के अम्बेडकर हॉस्पिटल जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती कराया है | इस मामले के आरोपी की तलश में जुट गए है है | बताय जाता है कि बच्ची 6 माह की प्रेगनेंट है, इसलिए उसका बच्चा डिलीवर करना ज़रूरी है |
बच्ची से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दिसंबर आशीष नाम का एक शख्स उसके स्कूल आया था और उसे और उसकी बड़ी बहन को ये कहकर स्कूल से ले गया कि तुम्हारी मां का एक्सीडेंट हो गया है | चूंकि आशीष दोनों लड़कियों का जानकार था इसलिए लड़कियां उनके साथ चल पड़ीं | आशीष उनको बहला फुसलाकर एक जीर्ण-शीर्ण इमारत में ले गया और वहां जाकर उसने और उसके दो साथियों ने मिलकर बड़ी बहन को काबू में किया और छोटी बहन का रेप कर दिया |
.
