रिपोर्टर_एलंगा राव
बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पूवर्ती के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई , थाना बासागुड़ा क्षेत्र का मामला जिले में चलाये जा रहे माओवादी अभियान के तहत् तर्रेम एवं बासागुड़ा से जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 एवं केरिपु 168 का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर पूवर्ती, पेद्दागेलुर, गुण्डम, गगनपल्ली की ओर रवाना हुये थे । अभियान के दौरान पूवर्ती के जंगलों में माओवादियों के साथ हुये मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराने में सफलता मिली, पुलिस को मौके से एक नग 12 बोर राइफल , पीट्ठू, माओवादी वर्दी, साहित्य, बैटरी, बिजली का तार, आईईडी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है | मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना जताई जा रही है | मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल हो गए , मिली जानकारी के मुताबिक घायल जवान का नाम सहायक आरक्षक जुगेश्वर पैकरा, एवं गागैया माड़वी,घायल जवान जुगेश्वर पैकरा को दाहिने घुटने के नीचे एवं सहायक आरक्षक गागैया माड़वी को आंख में चोंटे आई । दोनो जवान डीआरजी में है पदस्थ है ,घायल जवानों को युनिट अस्पताल बासागुड़ा में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु एयर लिफ्ट कर बीजापुर से जगदलपुर भेजा गया है |