रायपुर पहुंची वैक्सीन की दूसरी खेप…मिला 2 लाख 65 हजार वैक्सीन टीका

0
5

रायपुर / कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आज छत्तीसगढ़ पहुंच गई |  दूसरी खेप में प्रदेश को 2 लाख 65 हजार वैक्सीन मिला है |  एयरपोर्ट एटीसी एवं राज्य वैक्सीन भंडार प्रभारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है |  बता दें इसके पहले प्रदेश में 27 कार्टून वैक्सीन पहुंच चुका है |  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट एटीसी राकेश साय ने बताया कि मुंबई से आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E464 से 22 कार्टून कोविशील्ड कोविड की वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंच चुका है |  यह उड़ान रायपुर 1:30 बजे दोपहर को पहुंची है | 

ये भी पढ़े : गुजरात सरकार ने लोकप्रिय ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर किया ‘कमलम’,कहा – इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं

बता दें कि अब तक प्रदेश में दो दिन कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें 16 जनवरी को पहले दिन 97 केंद्रों में 9,135 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 5,577 लोगों का यानी 61 फीसद वैक्सीनेशन किया गया था। वहीं 18 जनवरी को 9,278 लक्ष्य में 5,280 लोगों का यानी 56.91 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उनमें करीब 15 फीसद लोगों में सामान्य बुखार, दर्द, चक्कर जैसी शिकायतें मिली थीं, लेकिन कुछ समय के बाद वे ठीक हो गए।