टेक / देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में अपने ग्राहकों को बेस्ट से बेस्ट ऑफर्स देने की होड़ लगी रहती है | इन तीनों ही कंपनियों में जबरदस्त मुकाबला है | अगर आप भी अपना प्लान बदलना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं जिनमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा भी दिया जा रहा है |
Jio
रिलायंस के जियो के 599 रुपये वाले प्लान में आपको हर दिन 2GB का डेटा दिया जा रहा है | इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं | यही नहीं अगर आप ये प्लान सलेक्ट करते हैं तो आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा | ये प्लान 84 दिन तक वैलिड है | इसके अलावा रिलायंस जियो के 777 रुपये वाले प्लान में 599 रुपये प्लान वाले सारे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं, लेकिन इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा और 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है |
Airtel
जियो के अलावा एयरटेल भी मिड रेंज में दो प्लान दे रही है | एयरटेल अपने यूजर्स को 698 रुपये और 598 रुपये में प्लान लेकर ऑफर कर रही है | ये दोनों प्लान 84 दिन के लिए वैलिड हैं | इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिल रहा हैं | हालांकि 598 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है जबकि 698 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिल रहा है | इन प्लांस के तहत एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, विंक म्यूजिक, शाओ एकेडमी का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है |
Vodafone Idea
इन दोनों के अलावा वोडाफोन-आइडिया भी मिड रेंज प्लान ऑफर कर रही है | कंपनी के 699 रुपये वाले प्लान में हर दिन चार जीबी डेटा दिया जा रहा है | इस प्लान के तहत आपको कुल मिलाकर 336GB डेटा दिया जा रहा है | इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस के अलावा कई एडिशनल बेनिफिट दिए जा रहे हैं | इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है | ये प्लान भी 84 दिन के लिए वैलिड है |