बड़ा हादसा टला : विंध्याचल में 18 यात्रियों से सवार भरी नाव गंगा में डूबी, एक की हालत गंभीर, सीएम ने लिया संज्ञान 

0
8

मिर्जापुर / उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। विंध्याचल के शिवपुर रामगया घाट पर आज  सुबह नाव डूबने की घटना सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जानकारी होने के बाद स्‍थानीय पछुआरे अपनी अपनी नौका लेकर जान बचाने के लिए दौड़ पडे़े। वहीं हादसे के बाद जिला प्रशासन को भी सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस भी जाल मंगवा कर डूबे लोगों की तलाश में जुट गई। हालांकि, कुछ लोग तैर कर तो कुछ लोगों को अन्‍य की मदद से पानी कम होने की वजह से बचाने में सफलता मिली और लोगो को  बचा लिए गए।   हालांकि,ठंड होने के चलते कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा कारणों से निगरानी की जा रही है और लोगों की संख्‍या जांचने के अलावा किसी अन्‍य के भी लापता होने की आशंका के बीच परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के राम गया घाट के आसपास रहने वाले लोग गंगा पार मटर के खेत में मजदूरी करने के लिए जाते हैं।आज   सुबह 10 बजे चार नाव से सभी गंगा पार जा रहे थे। इसमें तीन बड़ी नावों पर सवार होकर सभी लोग गंगा के उस पार पहुंच गए लेकिन छोटी नाव में सवार 18 लोगों की नाव बीच गंगा में पलट गई।स्‍थानीय लोगों के अनुसार आस-आस के कई लोगों के खेत नदी के उस पार होने की वजह से लोग अक्‍सर खेतों में आने जाने के लिए नदी में नाव का ही सहारा लेते रहे हैं। इन दिनों सब्जियों की उपज हर दूसरे दिन तोड़ने के लिए ग्रामीण अक्‍सर सुबह नाव से नदी पार कर सब्जियां लाने जाते हैं। विंध्‍याचल क्षेत्र के शिवपुर रामगाय घाट क्षेत्र से दर्जन भर से अधिक महिलाएं और युवतियां नदी के दूसरे छोर पर नित्‍य की भांति मंगलवार को भी नाव से नदी पार कर सब्जियां तोड़ने जा रही थीं। 

अचानक नाव घाट से थोड़ी दूर जाकर हिचकोले खाने लगी तो नाव से चीख पुकार होने लगी। नाव पलटने पर उसमें सवार एक पुरुष और महिला व लड़कियां डूबने लगीं। नाव डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर मल्लाह और पुलिस भी पहुंच गई। मल्लाहों न पुलिस की मदद से सभी 18 लोगों को गंगा से बाहर निकाल लिया।इस दौरान पुलिस ने 13 पुरुष व महिलाओं को विंध्याचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, एक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। जहां उपचार चल रहा है।नाव डूबने की हुई घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा: वो टक्कर जो दे गई मौत, बेकाबू डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचला, 13 की मौत, पांच की हालत गंभीर